Posts

Showing posts from November, 2020

तुलसी विवाह 2020 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त,महत्व, पूजा विधि और कथा

Image
तुलसी विवाह कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में एकादशी के दिन किया जाता है। इसे देवउठनी या देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है। यह एक श्रेष्ठ मांगलिक और आध्यात्मिक पर्व है| हिन्दू मान्यता के अनुसार इस तिथि पर भगवान श्रीहरि विष्णु के साथ तुलसी जी का विवाह होता है, क्योंकि इस दिन भगवान नारायण चार माह की निद्रा के बाद जागते हैं| तो चलिए जानते हैं तुलसी विवाह 2020 में कब है , तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त , तुलसी विवाह का महत्व ,तुलसी विवाह की पूजा विधि और तुलसी विवाह की कथा. तुलसी विवाह कब है? हिन्‍दू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्‍ल पक्ष की एकादशी यानी कि देवउठनी एकादशी को तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है. कई जगह इसके अगले दिन यानी कि द्वादशी को भी तुलसी विवाह किया जाता है. जो लोग एकादशी को तुलसी विवाह करवाते हैं वे इस बार  सुबह 05 बजकर 10 मिनट से (26 नवम्बर 2020 ) को इसका आयोजन करेंगे. वहीं, द्वादशी तिथि अगले दिन सुबह 07 बजकर 46 मिनट तक (27 नवम्बर 2020 ) को तुलसी विवाह करेंगे. तुलसी विवाह पूजा विधि   1. तुलसी विवाह के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाहिए और साफ वस्त्र धारण करने चाहिए।